फा.सं Y-18014/3/2024-Asst. Dir (Est)
भारत सरकार
सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंधन संस्थान
(एक आईअसओ ९००१:२०१५ संस्थान)
कार्मिक अवं प्रशिक्षण विभाग
कार्मिक, लोक शिकायक और पेंशन मंत्रालय
__________________________________________________________________________
दिनांक: ०४ सितम्बर, २०२४
सेवा में,
सचिव, सभी मंत्रालय/विभाग, भारत सरकार
सभी संबद्ध तथा अधीनस्थ कार्यालय
सभी राज्य सरकारें/सभी संघ राज्य क्षेत्र
केन्द्रीय सतर्कता आयोग / भारत निर्वाचन आयोग / सं.लो.से.आ.
सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / सभी स्वायत्त निकाय
विषय: - सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान में समूह क के अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम "लिंग संवेदीकरण (पी. सी. जी. एस.- ०१) के माध्यम से सामंजस्यपूर्ण कार्य वातावरण को बढ़ावा देना" २१ अक्टूबर, २०२४ को आयोजित किया जाएगा।
महोदया/महोदय,
मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान में समूह क अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम "लिंग संवेदीकरण (पी. सी. जी. एस.- ०१) के माध्यम से सामंजस्यपूर्ण कार्य वातावरण को बढ़ावा देना" २१ अक्टूबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा |
2. कार्यक्रम और पात्रता आवश्यकताओं के विवरण अनुलग्नक-I में दिए गए हैं। भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों से यह अनुरोध है कि वे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपयुक्त अधिकारियों को नामित करें। नामितियों को नामांकन प्रपत्र https://www.istm.gov.in/home/online_nomination_form पर ऑनलाइन भरने का सुझाव दिया जाता है। कृपया इस बात पर ध्यान दीजिए कि प्रपत्र ऑनलाइन भरा जाना अनिवार्य है। ऑनलाइन नामांकन प्रपत्रों के प्राप्ति की अंतिम तिथि २१ सितम्बर, २०२४ है।
3. चयनित अभ्यर्थियों के नाम सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान (स.प्र.प्र.सं.) की वेबसाइट पर दर्शाएं जाएंगे। नामांकन स्वीकृति से जुड़ी किसी प्रकार की व्यक्ति विशेष सूचना भेजी नहीं जाएगी। अत: सभी प्रायोजक प्राधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि केवल ऐसे अभ्यर्थियों को ही कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कार्यमुक्त किया जाए जिनके नाम सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान (स.प्र.प्र.सं.) की वेबसाइट द्वारा दर्शाए जा रहे हों।
4. सरकारी मंत्रालयों/विभागों; संबद्ध कार्यालयों/अधीनस्थ कार्यालयों के प्रतिभागियों के लिए किसी प्रकार का पाठ्यक्रम शुल्क नहीं है। यद्यपि, स्वायत्त संस्थानों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के नामितियों के संबंध में निम्न विवरण के अनुसार पीएओ (डीपी एंड एआर) को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रति प्रतिभागी की दर से ₹२०००/- का एक पाठ्यक्रम शुल्क देय है:
वेबसाइट- Bharatkosh.gov.in
मंत्रालय- कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
संलग्न - पाठ्यक्रम सूचना शीट
भवदीय,
हस्ता/-
(ललित कुमार शर्मा)
सहायक निदेशक एवं पाठ्यक्रम संयोजक
ईमेल- lalitk.sharma@gov.in
दूरभाष: ९८६८२४४७९७
_____________________________________________________________________________________________________________________________
प्रशासनिक ब्लॉक, ज ने वि परिसर (पुराना)
ओलोफ पाल्मे मार्ग, नई दिल्ली - ११००६७
दूरभाष - ०११-२६१०४०३८, टेलीफैक्स - ०११-२६१०४१८३
अनुलग्नक- १
पाठ्यक्रम सूचना शीट
पाठ्यक्रम कोड
:
पी. सी. जी. एस.- ०१
पाठ्यक्रम का शीर्षक
:
लिंग संवेदीकरण से संबंधित मुद्दों के माध्यम से सामंजस्यपूर्ण कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के बारे में समूह क अधिकारियों को संवेदनशील बनाना।
अवधि
:
०१ दिवस
विधि
:
ऑफलाइन
पाठ्यक्रम का उद्देश्य
लिंग संवेदीकरण से संबंधित मुद्दों के माध्यम से सामंजस्यपूर्ण कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के बारे में समूह क अधिकारियों को संवेदनशील बनाना।
पाठ्यक्रम में सम्मिलित हैं
क. : लिंग एवं विकास विश्लेषण / लिंग संवेदनशीलता को समझना
ख. : लिंग भूमिकाएँ / एक सुसंगत टीम संस्कृति का निर्माण
ग. : कार्यस्थल पर वातावरण / लिंग समावेशी कार्यस्थल बनाना
घ. : पूर्वाग्रहों और रूढ़ियों को पहचानने और संबोधित करने की बढ़ी हुई क्षमता।
च. : सम्मानजनक और समावेशी कार्य वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता
ध्यान दे: - यह कार्यशाला व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी और लिंग गतिशीलता की गहरी समझ को बढ़ावा देगी, प्रतिभागियों को अधिक सामंजस्यपूर्ण और सम्मानजनक कार्यस्थल बनाने के लिए उपकरण प्रदान करेगी।
पात्रता शर्तें:
यह पाठ्यक्रम भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सम्बद्ध कार्यालयों तथा अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत समूह क अधिकारियों के लिए है।
कार्यप्रणाली:
पूर्णतः सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण अपनाने का प्रस्ताव है और कार्यप्रणाली में निम्नलिखित शामिल होंगे: केस अध्ययन, फिल्म, कहानी सुनाना, केस अध्ययन, रोल प्ले परिदृश्य, व्यक्तिगत और समूह कार्य के अलावा पूर्ण सत्र में चर्चा।
पाठ्यक्रम क्षमता:
पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या ३५ - ४० है।
ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र के प्राप्ति की अंतिम तिथि २१ सितम्बर, २०२४ है।